हल्द्वानी: 25 से शुरू होंगे एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश

हल्द्वानी: 25 से शुरू होंगे एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का प्रवेश 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान में स्नातक तृतीय वर्ष के प्रवेश चल रहे हैं। जबकि प्रथम वर्ष के प्रवेश 25 अक्टूबर से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का प्रवेश 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान में स्नातक तृतीय वर्ष के प्रवेश चल रहे हैं। जबकि प्रथम वर्ष के प्रवेश 25 अक्टूबर से शुरु हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश पहले ही शुरू हो जाते, लेकिन कुछ कारणों के चलते इन्हें टाल दिया गया।

25 अक्टूबर से पहले प्रवेश की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। छात्रों को प्रवेश के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। तकनीकी कारणों से जिन छात्रों के आवेदन सत्यापित होने से रह गए हैं, उनका जल्द सत्यापन पूरा कर प्रवेश दिया जाएगा।

दो दिन में 67 छात्र-छात्राओं ने जमा की फीस
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में फीस जमा करने की तिथि बढ़ने से 67 छात्र-छात्राओं का एक साल बर्बाद होने से बच गया। प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि दो दिन में 67 छात्र-छात्राओं ने फीस जमा की है। इसमें बीए के 37, बीकॉम के 13, बीएससी बायोलॉजी 12, बीएससी मैथ के पांच छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फीस जमा करने की तिथि बढ़ाने के चलते तीसरी मैरिट लिस्ट अब सोमवार को जारी होगी। प्राचार्य तथा कॉलेज प्रशासन का छात्र नेता सूरज सिंह जंतवाल, लक्ष्मण सम्मल, गौरव, सूरज, दीपांशु, विशाल, संजय भट्ट आदि ने धन्यवाद दिया।