गोरखपुर: खरीदारी करने गैर जनपद से आये व्यापारी से डेढ़ लाख की टप्पेबाजी

गोरखपुर: खरीदारी करने गैर जनपद से आये व्यापारी से डेढ़ लाख की टप्पेबाजी

गोरखपुर। जिले की हृदयस्थली गोलघर स्थित कोतवाली थानाक्षेत्र के नेशनल मेडिकल स्टोर के पीछे त्यौहार के मद्देनजर खरीदारी करने आये मोबाइल व्यापारी को टप्पेबाजों ने स्वयं को क्राईम ब्रांच की टीम बताकर बैग में रखा डेढ़ लाख रूपया निकाल कर फरार हो गए। काफी देर तक सन्नाटे में रहने के बाद व्यापारी ने घटना की …

गोरखपुर। जिले की हृदयस्थली गोलघर स्थित कोतवाली थानाक्षेत्र के नेशनल मेडिकल स्टोर के पीछे त्यौहार के मद्देनजर खरीदारी करने आये मोबाइल व्यापारी को टप्पेबाजों ने स्वयं को क्राईम ब्रांच की टीम बताकर बैग में रखा डेढ़ लाख रूपया निकाल कर फरार हो गए। काफी देर तक सन्नाटे में रहने के बाद व्यापारी ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से पूछताछ कर घटनास्थल के पास की दुकानों का सीसीटीवी फुटेज खंगालना प्रारंभ कर दिया है।

बता दें कि गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामान खरीदने आए व्यवसायी नौतनवां महराजगंज जिले के अड्डा बाजार निवासी व्यापारी योगेंद्र नाथ चौधरी से एक लाख 50 हजार रुपये की टप्पेबाजी की और फरार हो गए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उनकी सौनाली में मोबाइल की दुकान है।

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वह मोबाइल व कपड़े की खरीदारी करने के लिए आये थे, लेकिन ये घटना हो गई। वहीं एसएसपी ने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीसी टीवी से जानकारी ली जा रही है। हालांकि शहर में टप्पेबाजी की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी शहर में कुछ अन्य घटनाएं भी है। जिनमे से कुछ एक निम्न है। 26 जुलाई 2019 को भालोटिया मार्केट के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो व्यापारियों को टप्पेबाजी का शिकार बनाने का प्रयास किया।

इसी क्रम में विगत 1 जून 2019 को शोहरतगढ़ के दवा व्यापारी शुभम वर्मा व जितेंद्र वर्मा से एक लाख की टप्पेबाजी की घटना हुई। घटना कोतवाली के भालोटिया मार्केट के पास हुई। बीते 13 जनवरी 2019 को कोतवाली थाना क्षेत्र के रेती रोड पर सिवान (बिहार) के चश्मा कारोबारी मंजर आलम से एसटीएफ का सिपाही बनकर मुनीम से 25 हजार की लूट हुई।