लखनऊ: पीजीइटी- 2021 की संभावित मेरिट सूची हुई जारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की पीजीइटी-2021 प्रवेश के तहत 15 विषयों की प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में जारी कर दी गई थी। इन विषयों में उपलब्ध परास्नातक सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार सीट आवंटन कर दिया गया है। आवंटन की सूचना अभ्यर्थी …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की पीजीइटी-2021 प्रवेश के तहत 15 विषयों की प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में जारी कर दी गई थी। इन विषयों में उपलब्ध परास्नातक सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार सीट आवंटन कर दिया गया है।
आवंटन की सूचना अभ्यर्थी के लॉगइन पर 22 अक्टूबर यानि आज उपलब्ध होगी। जिस रैंक तक अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ है, उसकी रैंक कटऑफ वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों की सीट एलाट हुई है उनकी योग्यता की जांच ऑनलाइन विभाग से कर ली जाएगी। विभाग द्वारा जांच के बाद योग्य अभ्यर्थियों को फीस ऑनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।