हल्द्वानी: 21 अक्तूबर से काठगोदाम से दौड़ेंगी ये सात ट्रेनें, रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं से चलेगी

हल्द्वानी: 21 अक्तूबर से काठगोदाम से दौड़ेंगी ये सात ट्रेनें, रानीखेत एक्सप्रेस लालकुआं से चलेगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी का कटान व जल भराव के कारण ट्रेनों के संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है। काठगोदाम के पास शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त होने से यहां से संचालित ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। लेकिन अब रेलवे ने 21 अक्तूबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम-रामपुर रेल खंड में मिट्टी का कटान व जल भराव के कारण ट्रेनों के संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है। काठगोदाम के पास शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त होने से यहां से संचालित ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। लेकिन अब रेलवे ने 21 अक्तूबर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सात ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। रानीखेत एक्सप्रेस का संचालन सात नवंबर 2021 तक लालकुआं से होगा।

21 अक्तूबर 2021 से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली सात ट्रेनें:  

– 02039/02040 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली विशेष गाड़ी।
– 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी।
– 04125/04126 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी।
– 05043/05044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी।
– 04690/04689 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी।
– 04667/04668 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी।
– 02091/02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी।

05013/05014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 21 अक्तूबर, 2021 से 07 नवम्बर, 2021 तक लालकुआं-जैसलमेर-लालकुआं के मध्य चलायी जायेगी। यह गाड़ी लालकुआं-काठगोदाम-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगी।