बरेली: 108 मामलों में अनुदान के मरहम से पीड़ितों के भरें घाव

बरेली, अमृत विचार। अनुसूचित जाति से जुड़े 108 मामलों में समाज कल्याण विभाग ने पीड़ितों को 91 लाख रूपये से अधिक की आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया है। अनुसूचित जाति के गरीब लोगों का गैर बिरादरी के लोगों द्वारा उत्पीड़न करने पर सरकार से आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि पीड़ित बुरी घटनाओं को …
बरेली, अमृत विचार। अनुसूचित जाति से जुड़े 108 मामलों में समाज कल्याण विभाग ने पीड़ितों को 91 लाख रूपये से अधिक की आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया है। अनुसूचित जाति के गरीब लोगों का गैर बिरादरी के लोगों द्वारा उत्पीड़न करने पर सरकार से आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि पीड़ित बुरी घटनाओं को भुलाकर अपना जीवन नए सिरे से शुरू कर सकें। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार आदि मामालों में अनुदान देता है।
सभी मामलों में मदद को अलग-अलग धनराशि तय की गई है। अनुसूचित जाति-जनजाति के अपमान पर एक लाख रुपये तक मदद का प्रावधान है। इसमें एफआइआर होन पर 25 प्रतिशत, न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने पर 50 प्रतिशत और आरोप सिद्ध पाए जाने पर बाकी 25 प्रतिशत धनराशि दी जाती है।
लैंगिक उत्पीड़न के मामलों में पीड़ित को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। इसमें 50 प्रतिशत धनराशि एफआइआर दर्ज होने पर, 25 प्रतिशत धनराशि आरोप पत्र दाखिल होने पर एवं 25 प्रतिशत धनराशि दोष सिद्ध होने पर दी जाती है। जबकि दुष्कर्म की घटना पर पीड़ित को पांच लाख रुपये की मदद का प्रवाधान है। इसमें एफआइआर दर्ज होने पर 50 प्रतिशत, आरोप पत्र दाखिल होने पर 25 प्रतिशत और दोष सिद्ध होने पर 25 प्रतिशत धनराशि मुहैया कराई जाती है।
सामूहिक दुष्कर्म पर पीड़ित को 8.25 लाख रुपये की मदद मुहैया कराई जाती है। इसमें भी एफआइआर दर्ज पर 50 प्रतिशत, आरोप पत्र दाखिल होने पर 25 प्रतिशत और 25 प्रतिशत धनराशि दोष सिद्ध होने पर मुहैया कराई जाती है। जबकि हत्या पर 8.25 लाख रुपये की मदद परिजन को मुहैया कराई जाती है। इसमें एफआइआर और आरोप पत्र दाखिल होने पर 50-50 प्रतिशत धनराशि मुहैया कराने का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20 अक्टूबर तक की बात करें तो विभाग द्वारा कुल 108 मामलों के पीड़ितों को 91.78 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
कुछ इस तरह मिली आर्थिक मदद
केस-प्रकरण-धनराशि
हत्या-6
दुष्कर्म-2
अन्य मामले-100
हत्या, दुष्कर्म आदि के मामलों में मदद को सरकार ने अलग-अलग धनराशि तय की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग की तरफ से अब तक कुल 108 मामलों में पीड़ितों को 91.78 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी जा चुकी है। – मीनाक्षी वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी