ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य चेतावनी जारी, धुएं से रहे सावधान  

ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य चेतावनी जारी, धुएं से रहे सावधान  

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में लोगों को धुएं से सावधानी बरतने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गई है। न्यू साउथ वेल्स (NSW) राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में हो रहे दहन से निकलने वाला धुआं सप्ताहांत में शहर में वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। 

एनएसडब्ल्यू ग्रामीण अग्निशमन सेवा, एनएसडब्ल्यू राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव सेवा ने गुरुवार को ब्लू माउंटेंस नेशनल पार्क में खतरे को कम करने के लिए दहन अभियान शुरू किया, जो कि मध्य सिडनी से लगभग 75 किमी पश्चिम में है और साथ ही शहर के उत्तर, उत्तर-पश्चिम तथा और दक्षिण के क्षेत्रों में यह आग लगाई थी ताकि जंगलों में आग की आशंका को कम किया जा सके। 

एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य ने शुक्रवार को सिडनी के लोगों, ख़ास तौर पर पश्चिमी उपनगरों और ब्लू माउंटेन में रहने वाले लोगों से वायु गुणवत्ता के स्तर पर नज़र रखने तथा अनुशंसित स्वास्थ्य सलाह का पालन करने का आग्रह किया। एनएसडब्ल्यू स्वास्थ्य के पर्यावरण स्वास्थ्य निदेशक स्टीफन कॉनैटी ने कहा कि हवा में मौजूद धुएं के कण आँखों में जलन पैदा कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा,"धुएँ के कण जो फेफड़ों में चले जाते हैं, वे एनजाइना, अस्थमा, वातस्फीति और मधुमेह जैसी पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों को और ख़राब कर सकते हैं, जिससे गंभीर बीमारी हो सकती है।" एनएसडब्ल्यू ने विशेष रूप से शिशुओं, छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि ऐसे लोग धुएं के प्रभाव के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। 

शुक्रवार दोपहर तक सिडनी के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता "खराब" दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे धुएं से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए तेज़ या भारी शारीरिक गतिविधियों से बचें, अधिक समय घर के अंदर बिताएं और बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें। 

ये भी पढ़े : US-China Tariff War : 145% टैरिफ के बाद चीन का मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ...जानिए क्या बोले शी जिनपिंग?