आखिर इस भोजपुरी गाने पर क्यों मचा बवाल? सिंगर पर भी उठ रही कार्रवाई की मांग
.png)
लखनऊ, अमृत विचार। भोजपुरी गाने किसी न किसी वजह से अक्सर विवादों में घेरे रहते हैं कभी, अश्लील भाषा के लिए तो कभी अश्लीलता परोसने के लिए। लेकिन इस बार एक भोजपुरी का नया गाना विवादो में घिर चूका है। बता दें कि ये गाना मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड पर बना है। ऐसे में इस भोजपुरी गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
दरअसल, ये पूरा बवाल ब्लू ड्रम को लेकर बने गाने 'ड्रम में राजा' पर मचा है जिसे भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने बनाया है। लेकिन अब इसे डिलीट करने की मांग हो रही है। साथ ही सिंगर पर कानूनी कार्यवाही करने की चर्चा हो रही है।
इस म्यूजिक वीडियो में कुछ ऐसे दृश्य भी दिखाए गए हैं जो चिंताजनक हैं घटना से जुड़े बेहद अहम् सबूत नीले ड्रम का भी इस्तेमाल किया गया है और इसे सामान्य दिखाने की कोशिश की गई है। वीडियो में लोगों को नीले ड्रम के अंदर मुंह बांधे खड़ा करके फिल्माया है। जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर चला गया है।
https://twitter.com/i/status/1909844775269781790
मेरठ हत्याकांड से जुड़ा है गाना
बता दें कि सौरभ हत्याकांड के बाद से ही नीला ड्रम काफी चर्चा में है। इसके प्रति लोगो में खौफ और सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है। इसपर तरह तरह के मीम्स भी वायरल हो रहे है जोकि लोगो द्वारा शेयर भी किये जा रहे है। इसी बीच अब भोजपुरी गाना जिसमें नीले ड्रम का इस्तेमाल किया गया। इसको लेकर विवाद छिड़ गया है।
विवादों में फसें गाने के सिंगर
इस गाने को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने गया है जिसे 6 अप्रैल को Born Music Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा और प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है साथ ही इस गाने में भोजपुरी एक्टर गौरव कुशवाहा और पारुल यादव एक साथ नज़र आ रहे हैं।