नाबालिग लड़की को लगता था परिवार वाले प्यार नहीं करते, खाने में जहर देकर चार लोगों को मार डाला

नाबालिग लड़की को लगता था परिवार वाले प्यार नहीं करते, खाने में जहर देकर चार लोगों को मार डाला

चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महज 17 वर्ष की नावालिग लड़की ने अपने परिवार के चार लोगों को कथित तौर पर जहर देकर मार डाला। वजह से सिर्फ इतनी थी कि युवती के मन में यह था कि उसके माता-पिता उससे ज्यादा उसके भाई बहनों से प्रेम करते …

चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महज 17 वर्ष की नावालिग लड़की ने अपने परिवार के चार लोगों को कथित तौर पर जहर देकर मार डाला। वजह से सिर्फ इतनी थी कि युवती के मन में यह था कि उसके माता-पिता उससे ज्यादा उसके भाई बहनों से प्रेम करते हैं। युवती को हमेशा यही लगता था कि परिवार के सदस्य प्यार करने में भी भेदभाव करते हैं। जिसकी वजह से रात के भोजन में उसने कीटनाशक मिलाया और सभी को खिला दिया। हालांकि किसी तरह से उसका 19 वर्षीय भाई सही समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से बच गया।

नानी के घर पर पली बड़ी, घर पहुंची तो मन में आया फितूर
दरअसल, यह पूरा मामला चित्रदुर्ग के इसमुद्रा गांव की है। पुलिस की माने तो युवती बचपन से ही अपनी नानी के घर पर पली बड़ी थी। तीन साल पहले वह अपने गांव इसमुद्रा आई थी। बताया जा रहा है कि जब से वह घर आई थी। तब से उसके मन में एक सही सवाल चल रहा था। कि उसके माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य उससे प्यार नहीं करते। जबकि उसके दूसरे भाई-बहन को अधिक प्रेम किया जाता है। इन सब से गुस्साई युवती ने सभी को जहर देकर मारने का फैसला कर लिया।

खुद खाए चावल और परिवार को खिलाए रागी के गोले
पुलिस के मुताबिक रात का खाना खुद युवती ने बनाया। खाने में उसे रागी मुद्दे (रागी के गोले) बनाए थे। बताया जा रहा है कि युवती ने खाने में कीटनाशक मिलाया था। मगर खुद उसने वो खाना नहीं खाया। उसने खाने में केवल चावल और रसम खाया। खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां आना शुरू हो गई। सबकी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते युवती की मां, बाप, दादी और बहन सहित चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मगर 19 वर्षीय भाई की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्य सामग्रियों और बर्तनों को जांच के लिए लैब भेजा जिसमें कीटनाशक की पुष्टि हुई है।

पहले भी जान से मारने की कर चुकी थी कोशिश
बताया जा रहा है कि युवती ने ऐसा पहली बार नहीं किया था। इससे पहले भी वह परिवार के लोगों को जान से मारने की कोशिश कर चुकी थी। मगर उस वक्त वह किसी को मार नहीं पाई थी। मगर परिवार के लोग उसकी इस नियत को अभी भी समझ नहीं सके थे। जिसकी वजह से एक साथ चार लोगों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने युवती के नाबालिग होने की वजह से लड़कियों के रिमांड होम भेज दिया गया।

यह भी पढ़े-

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

ताजा समाचार

Meerut Saurabh murder case: प्रेमी के बगल में रहना चाहती है मुस्कान, जेल में पूरी रात रोई, टेंशन में दिखा साहिल...
Bareilly: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की फटी रह गईं आंखे ! घर में चल रहा था ये धंधा
मुरादाबाद : 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें, गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट...जानिए क्यों?
बदायूं में विद्युत विभाग का कड़ा कदम, कई उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
न्यायाधीश का आदेश, अदालत का फैसला आने तक भारतीय छात्र को निर्वासित नहीं कर सकती अमेरिकी सरकार 
पंजाब: सांसद अमृतपाल सिंह के 7 सहयोगियों को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा