झांसी: मौसम ने अचानक ली करवट, मूसलाधार बारिश ने कराया ठंड का एहसास

झांसी: मौसम ने अचानक ली करवट, मूसलाधार बारिश ने कराया ठंड का एहसास

झांसी। मौसम में अचानक आये जबरदस्त बदलाव से तेज हवाओं और गर्जन के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां लोगों को ठंडक का एहसास कराया तो वहीं दूसरी तरफ यह बारिश किसानों के लिए बुरास्वप्न साबित हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार देर शाम एकाएक शुरू हुई मूसलाधार बारिश …

झांसी। मौसम में अचानक आये जबरदस्त बदलाव से तेज हवाओं और गर्जन के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां लोगों को ठंडक का एहसास कराया तो वहीं दूसरी तरफ यह बारिश किसानों के लिए बुरास्वप्न साबित हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार देर शाम एकाएक शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने मौसम का मिजाज एकदम से बदल दिया है। बारिश कभी धीमे तो कभी तेज लेकिन सोमवार को भी खबर लिखे जाने तक बादस्तूर जारी है।

देर रात तेज बारिश के साथ बिजली की गर्जन और चल रही तेज हवाओं ने कच्चे और पुराने मकानों में रहने वाले लोगों के मन में जबरदस्त दहशत पैदा कर दी। कुछ किसानों के लिए यह बारिश जहां खुशियों की सौगात लाई तो कुछ के लिए बुरास्वप्न साबित हुई। इस संबंध में किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ ने बताया कि किसानों की उर्द और मूंगफली की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी थी।
कुछ की मूंगफली उखड़ गई थी जो घर जा पहुंची है और खेत खाली पड़े थे।

उन खेतों के लिए यह पानी अमृत के समान है तो कहीं पर उर्द की कटी हुई फसल बर्बाद हो गई है। यही नहीं धान की फसल पक कर तैयार थी वह भी जमीन पर बिछ गई है। उन्होंने बताया कि धान के फसल के सड़क पर बिछ जाने से उसका दाना पतला पड़ जाएगा।
इसके अलावा तमाम खेतों में जिनमें उड़द की फसल थी उनमें पानी भर जाने से फसल सड़ भी सकती है। किसान महेश पल ने बताया कि उसके खेत में लगी उर्द की फसल में घुटनों पानी भर गया है और काफी नुकसान हुआ है।

इसके इतर पेट्रोल पंप संचालकों का भी करोड़ों का नुकसान हुआ है क्योंकि अब किसान को उनके डीजल पेट्रोल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ईश्वर ने किसान के खेत में बिना किसी डीजल पेट्रोल के ही पलेवा लगवा दिया है। साथ ही इस बार सारी जमीन की बुवाई होने के भी आसार इस बारिश के साथ जाग गए है। कुल मिलाकर किसानों को नुकसान कम और इस बारिश से फायदे ज्यादा हुए हैं।

जमकर हुई बरसात ने नगर निगम के महानगर में हुए विकास और साफ सफाई को लेकर उसके द्वारा बतायी जा रही व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। बारिश में एक बार फिर स्मार्ट सिटी की नालियों में जबरदस्त उफान आया और नाले नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया, इस स्थिति ने विकास की कलई खोल कर रख दी।

ताजा समाचार