बरेली: तलाकशुदा से खुला इश्क का राज तो प्रेमी ने खाया जहर, मौत

बरेली: तलाकशुदा से खुला इश्क का राज तो प्रेमी ने खाया जहर, मौत

बरेली, अमृत विचार। सालों से चली आ रही प्रेम कहानी का राज दशहरे मेले में खुल गया। तलाकशुदा प्रेमिका के घरवालों ने कैंट में लगे मेले में दोनों को साथ देखा तो आपत्ति जताई। प्रेमी के घरवालों से भी शिकायत की। नौबत प्रेम संबंध खत्म होने तक पहुंच गई। प्रेमिका से बिछड़ने के डर से …

बरेली, अमृत विचार। सालों से चली आ रही प्रेम कहानी का राज दशहरे मेले में खुल गया। तलाकशुदा प्रेमिका के घरवालों ने कैंट में लगे मेले में दोनों को साथ देखा तो आपत्ति जताई। प्रेमी के घरवालों से भी शिकायत की। नौबत प्रेम संबंध खत्म होने तक पहुंच गई। प्रेमिका से बिछड़ने के डर से प्रेमी ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी नंदकिशोर मजदूरी करते हैं। उनके साथ में ही 22 वर्षीय बेटा गोविंद भी साथ काम करता था। गोविंद को इलाके की ही एक युवती से प्रेम हो गया। दोनों मिलने-जुलने लगे। इसी बीच युवती के घरवालों ने उसकी दूसरी जगह शादी कर दी। करीब दो साल पहले पति से उसका तलाक हो गया। इसके बाद युवती फिर मायके में ही आकर रहने लगी। जिससे इश्क का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया।

दशहरे की रात कैंट में ही लगने वाले मेले में प्रेमी युगल घूमने गए थे। जहां युवती के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया। इश्क का राज खुलने के बाद दोनों परिवारों में विवाद हुआ। नौबत अलग होने की आ गई। कुछ देर बाद गोविंद ने घर में रखी चूहे मार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजन गोविंद को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान शनिवार की देर रात करीब 2:30 बजे उसकी मौत हो गई।

भाई बहनों में सबसे बड़ा था गोविंद
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद गोविंद के पिता नंदकिशोर ने बताया की गोविंद उनका सबसे बड़ा बेटा था। गोविंद से छोटी दो बहनें सोनी, अलका और एक भाई सौरभ भी है। परिवार की जिम्मेदारियों को पिता के साथ मिलकर उठाने के लिए ही गोविंद ने कक्षा 5 के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।