हरदोई: मुर्गी फार्म पर युवक की हुई निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई: मुर्गी फार्म पर युवक की हुई निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। जिले के बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक व्यक्ति की मुर्गी फार्म पर हत्या कर उसका शव कुछ ही दूरी पर फेंक दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है और छानबीन करने में लगी हुईं हैं। जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश उम्र 31 पुत्र छविनाथ पासी निवासी कोहिया मजरा गदनपुर …

हरदोई। जिले के बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक व्यक्ति की मुर्गी फार्म पर हत्या कर उसका शव कुछ ही दूरी पर फेंक दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है और छानबीन करने में लगी हुईं हैं। जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश उम्र 31 पुत्र छविनाथ पासी निवासी कोहिया मजरा गदनपुर का शव उसके मुर्गा फार्म के पास पड़ा मिला है। मृतक की पत्नी ने बताया कि बीती रात कमलिया निवासी शिव कुमार पुत्र शिवचरण गत सुबह उसके घर पर गए थे।

जहां ये लोग बैठकर शराब पी रहे थे। उसके बाद शाम पांच बजे मृतक अखिलेश अपनी पत्नी मोनिका उम्र 30 वर्ष से दो सौ रुपए लेकर फिर शराब पीने के लिए गया था। फिर वापस नहीं आया लगभग 8:00 बजे पत्नी ने थोड़ी बहुत इधर-उधर जानकारी ली लेकिन पता न चल सका। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने यह सोचा कि शायद पति मुर्गी फार्म पर ही सो गया हो। लेकिन जब सुबह वह वहां गई तो देखा कि मुर्गी के बच्चे लगभग 500 मृत अवस्था में पड़े थे। पति अखिलेश का शव कुछ दूरी पर पड़ा देखा। उसने आनन-फानन में अपने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष द्वारा फॉरेंसिक टीम को भी अवगत करा दिया। फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। साथ ही उच्च अधिकारियों की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। इस हत्या को लेकर के आस-पास के गांव में काफी चर्चा का विषय बन हुआ है। वहीं इ, हत्या से लोग सहमे हुए हैं। मृतक के भाई सुनील ने बताया है कि मेरे भाई बड़े सीधे प्रवृत्ति के थे कभी भी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करते थे।

अचानक इस प्रकार की मौत हम परिवार वालों के लिए एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। मृतक अखिलेश के दो बेटे है सानू उम्र 9 वर्ष विवेक उर्फ विजय उम्र एक वर्ष है। पत्नी मोनिका का रो-रो के बुरा हाल था ठीक-ठाक कमाकर के उसके पति परिवार चलाता था परिवार की पूरी जिम्मेदारी मृतक अखिलेश पर थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है खबर लिखे जाने तक अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।