बरेली: अंबेडकर पार्क में गंदगी से नाराज लोगों का हंगामा

बरेली, अमृत विचार। छोटी विहार में अंबेडकर पार्क के दुर्दुशाग्रस्त होने के बावजूद उसका कायाकल्प न किए जाने के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अंदर पहुंचकर प्रदर्शन की कोशिश की लेकिन बवाल की आशंका पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें …
बरेली, अमृत विचार। छोटी विहार में अंबेडकर पार्क के दुर्दुशाग्रस्त होने के बावजूद उसका कायाकल्प न किए जाने के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अंदर पहुंचकर प्रदर्शन की कोशिश की लेकिन बवाल की आशंका पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मेन गेट पर ही रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में कार्यकर्ता ज्ञापन देकर वापस चले गए। करीब 10 दिन पहले भी कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन किया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शनिवार को अंबेडकर पार्क व उनके आसपास फैली गंदगी की सफाई की मांग को लेकर नगर निगम बरेली के गेट पर धरना प्रदर्शन करना था। पूर्व सूचना होने से सुबह से ही नगर निगम का दस्ता जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में मेन गेट पर तैनात हो गया।
बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी बुला लिए गए। छोटी विहार में अंबेडकर पार्क की सफाई और सौंदर्यीकरण न होने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही नगर निगम परिसर में घुसने की कोशिश की, मेन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कार्यकर्ता अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर चले गए।
इस मौके पर आजाद समाज पार्टी बरेली के जिलाध्यक्ष अच्छन अंसारी, मंडल प्रभारी शाकिर अली अल्वी, मंडल प्रभारी मौलाना इंतजार अहमद कादरी, भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान, भीम आर्मी मंडल महासचिव विकास बाबू वाल्मीकि, जिला प्रभारी राज कमल पाल, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, जिला उपाध्यक्ष पिंटू सागर, जिला कोषाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, शहर विधानसभा अध्यक्ष जोनेश वाल्मीकि मौजूद रहे।
ट्रॉलियों से कूड़ा लाकर निगम में फेंकने की चेतावनी
नगर निगम प्रशासन से मांग की गई है कि अगर 3 सप्ताह के अंदर अंबेडकर पार्क एवं उनके आसपास कूड़ा करकट एवं गंदगी की सफाई नहीं की गई तो आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ता नगर निगम का घेराव करेंगे और सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली कूड़ा करकट एवं गंदगी को नगर निगम के मेन गेट पर डालकर व्यापक प्रदर्शन करेंगे।