बरेली: दिल्ली से घर जा रहे युवक की सेटेलाइट बस अड्डे पर मौत

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की सेटेलाइट बस अड्डे पर बस से उतरने के बाद अचानक तबियत खराब हो गई। युवक के जमीन पर गिरने के बाद आसपास के दुकानदारों में हलचल मच गई। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। बारादरी पुलिस ने शव की शिनाख्त …
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की सेटेलाइट बस अड्डे पर बस से उतरने के बाद अचानक तबियत खराब हो गई। युवक के जमीन पर गिरने के बाद आसपास के दुकानदारों में हलचल मच गई। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। बारादरी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
पीलीभीत जिले के लाखन नगरा गांव के रहने वाले पंचमराम (35) गाजियाबाद स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे सेटेलाइट बस अड्डे पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचमराम की तलाशी ली तो उनके पास से आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी मिले। कागजों के आधार पर शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।
सूचना पर पहुंचे पंचमराम के भाई रामनिवास ने बताया कि पंचमराम करीब 15 दिन पहले ही अपने भाई प्रेमपाल के साथ फैक्ट्री में मजदूरी करने गए थे। बताया कि करीब दो दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी। दवा लेने के बाद प्रेमपाल ने पंचमराम को घर जाने की सलाह दी और बस पर बिठा दिया था।
शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे पंचमराम सेटेलाइट बस अड्डे पर बस से उतरकर चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि अचानक पंचमराम को तीन उल्टियां हुईं और उनकी मौत हो गई थी। पंचमराम के परिवार में उनकी पत्नी राजेश्वरी और एक बेटा व दो बेटियां हैं।