बरेली: 133 करोड़ से बीडीए चमकाएगा शहर, सड़कों से लेकर स्टेडियम तक होंगे कार्य

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण अब शहर में कार्यवाई के बाद अब विकास की ओर बढ़ रहा है। शहर की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए 133 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। जिस धनराशि से बीडीए सड़क निर्माण, नाला निर्माण, समेत सड़कों पर लाइटिंग लगाने आदि का काम कराएगा। कितनी धनराशि …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण अब शहर में कार्यवाई के बाद अब विकास की ओर बढ़ रहा है। शहर की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए 133 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। जिस धनराशि से बीडीए सड़क निर्माण, नाला निर्माण, समेत सड़कों पर लाइटिंग लगाने आदि का काम कराएगा। कितनी धनराशि से कौन से काम किए जाएंगे। इसके लिए पहले ही बजट तय कर दिया गया है। बीडीए वीसी का कहना है कि इस धनराशि को भी दो भागों में बांटा गया है। नगरीय अवस्थाना के लिए 101 करोड़ रुपए और क्षेत्रीय अवस्थापना के लिए 32 करोड़ रुपए की धनराशि तय की गई है।
पीलीभीत बाईपास और शाहजहांपुर रोड होगा 6 लेन
बीडीए वीसी जुगेंद्र सिंह ने बताया कि 100 फुटा तिराहे से पीलीभीत रोड तिराहा तक 06 लेन सड़क चौड़ीकरण होगा। साथ ही उसका सुदृढ़ीकरण भी कराया जाएगा। इसके लिए 33.31 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। ठीक इसी तरह से शाहजहांपुर रोड पर नकटिया नदी से इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बड़े बाईपास तक डिवाइडर एवं सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम होना है। इसके लिए 31.91 करोड़ का बजट तय किया गया है।
झुमका तिराहा से मिनी बाईपास तक भी सड़क होगी चौड़ी
रामपुर रोड पर झुमका तिराहा से मिनी बाईपास तिराहा की तरफ 6 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण और आरसीसी डिवाइडर का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके लिए 15.36 करोड़ रुपए तय किया गया है। इसी तरह से रामजानकी मन्दिर से स्वयंवर बारातघर तक फोर लेन और आदर्श नगर रोड राजेन्द्रनगर से रामजानकी मन्दिर रोड को मिलाने वाली सड़क का निर्माण कार्य 7.49 करोड़ रुपए से किया जाएगा। वहीं, झूलेलाल द्वार से केके हास्पिटल तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक ट्रान्सफार्मर और लाईन को शिफ्ट करने के लिए 0.70 करोड़ का खर्च किया जाएगा।
क्रिकेटरों के लिए स्टेडियम में लगेगी लाइटें
स्पोटर्स स्टेडियम में पैवेलियन शेड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस पर करीब 0.30 करोड़ का खर्च होना है। जिसके बाद स्पोटर्स स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 3.29 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इतना ही नहीं स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मैट्स और फ्लड लाईटस को भी लगावाया जाएगा। जिसके लिए बीडीए ने 0.30 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।
अवस्थापना विकास निधि के यह कार्य भी कराए जांएगे
बीडीए वीसी ने बताया कि इन कार्यों के अलावा अवस्थापना विकास निधि योजना के अंतर्गत भी तमाम कार्य होने है। जिसमें 5:55 करोड़ रुपए से पीलीभीत बाईपास से नकटिया नदी तक पहाड़गंज को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। 1.79 करोड़ से रामगंगानगर योजना के सेक्टर-4 में कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों के बाहरी सतह पर रंगाई पुताई का कार्य होगा।
1.79 करोड़ से बरेली नैनीताल रोड पर बड़ा बाईपास रोड से अर्बन वाटिका तक सड़क के बाईं ओर आरसीसी नाले के निर्माण, 2.13 करोड़ से दोहना टोल प्लाजा से बड़ा बाईपास तक सड़क के बांई ओर आरसीसी नाले के निर्माण, 0.60 करोड़ से धर्मकाटा तिराहे से मूर्ति नर्सिंग होम तक एवॅ झूले लाल द्वार से केके हास्पिटल रोड तक निर्मित डिवाइडर पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य होगा।
4.23 करोड़ से पराग डेयरी करगैना के सामने ऊंचा गांव की ओर जाने वाली सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य, 0.60 करोड़ से रामजानकी मन्दिर से स्वयंवर बारातघर तक सड़क के डिवाइडर में स्ट्रीट लाईट, 0.61 करोड़ से तुलाशेरपुर में मुंशी पाल के मकान से शनिदेव थान तक 6.00 मीटर सीसी सड़क, नाली एवं राम रहीम के मकान तक लगभग 3.00 मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण कार्य सहित अन्य तमाम कार्य कराए जाने है।
यह भी पढ़े-
बरेली: पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं होने पर भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ता, नगर निगम में जमकर हंगामा