अमेठी: राज्य मंत्री सुरेश पासी ने उतारी देवी मां की आरती, कही ये बड़ी बात

अमेठी: राज्य मंत्री सुरेश पासी ने उतारी देवी मां की आरती, कही ये बड़ी बात

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री तथा जगदीशपुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश पासी ने शुकुल बाजार कस्बा सहित विकासखंड के दर्जनों दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचकर देवी मां की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख और पवित्र त्यौहार है। जगत जननी मां जगदंबिका जगत …

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री तथा जगदीशपुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश पासी ने शुकुल बाजार कस्बा सहित विकासखंड के दर्जनों दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचकर देवी मां की आरती उतारी और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख और पवित्र त्यौहार है। जगत जननी मां जगदंबिका जगत का कल्याण करते हुए सभी भक्तों के ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक त्योहार हमें यह सीखते हैं कि बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो लेकिन विजय हमेशा सत्य की होती है। इसके साथ ही उन्होंने नवरात्रि पर देवी माता ने महिषासुर जैसे असुर का वध कर भक्तों का उद्धार किया था, वैसे ही विजयदशमी पर भगवान राम ने रावण का वध करके पृथ्वी को असुरों के अत्याचार से मुक्त कराया था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा आज हमारी सरकार भगवान राम को आदर्श मानते हुए देश और प्रदेश में रामराज्य स्थापित कर रही है। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा,  जो लोग कभी राम के अस्तित्व को मानने से इंकार कर रहे थे वो लोग  आज राम-राम जप रहे हैं। यह उनकी दोहरी और कुटिल मानसिकता को दर्शाता है। राज्य मंत्री ने कहा कि ना जाने कितनी पीढ़ियां इस इंतजार में बीत गई कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा लेकिन आज हमारी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।