हरदोई: चोरों ने होमगार्ड के घर को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। जिले में चोरी व अन्य अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। ऐसे में एक और चोरी का मामला सामने आया है। दरसअल चोरों ने बंद पड़े होमगार्ड के घर को इस बार निशाना बना डाला। चोरों ने पड़ोस के मकान से घुसकर घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार थाना माधवगंज क्षेत्र के …
हरदोई। जिले में चोरी व अन्य अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। ऐसे में एक और चोरी का मामला सामने आया है। दरसअल चोरों ने बंद पड़े होमगार्ड के घर को इस बार निशाना बना डाला। चोरों ने पड़ोस के मकान से घुसकर घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार थाना माधवगंज क्षेत्र के ग्राम रूदामऊ स्थित दुर्गा सिटी में बीती रात बन्द मकान से अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान व गृहस्थी पार कर दी।
वारदात के समय परिवार के लोग पैत्रक गांव मुड़िया खेड़ा गए हुए थे। पड़ोसियों की सूचना पर गृह स्वामी को घटना का पता चला। होमगार्ड की पत्नी उर्मिला सिंह ने बताया कि उसके पति थाने में होमगार्ड हैं जो कि जिलाधिकारी कार्यालय हरदोई में ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं बेटा पंकज सिंह फौज में है जो लुधियाना में तैनात है।
मकान पर पुत्रबधू अकेले होने के चलते उसको गांव मुड़िया खेड़ा बुला लिया गया था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। मकान मालिक संतोष कुमार सिंह ने थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। गुरुवार को मौके पर पहुंचे 112 डॉयल व थाने के पुलिसकर्मियों ने घटना की पड़ताल की। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया की तहरीर के मुताबिक जांच की जा रही है।