बरेली: दूसरी मेरिट जारी, कई वर्ग की सीटें फुल

बरेली: दूसरी मेरिट जारी, कई वर्ग की सीटें फुल

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने परास्नातक पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट जारी कर दी है। मेरिट में आने वाले छात्र 13 व 14 अक्टूबर को महाविद्यालय में संबंधित विभाग में प्रवेश ले सकेंगे। कई पाठ्यक्रमों के कई वर्ग की सीटें फुल हो गई हैं तो कई में अभी भी मेरिट इंडेक्स काफी हाई है। प्रवेश …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने परास्नातक पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट जारी कर दी है। मेरिट में आने वाले छात्र 13 व 14 अक्टूबर को महाविद्यालय में संबंधित विभाग में प्रवेश ले सकेंगे। कई पाठ्यक्रमों के कई वर्ग की सीटें फुल हो गई हैं तो कई में अभी भी मेरिट इंडेक्स काफी हाई है। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि छात्रों को विलंब शुल्क न देना हो, इसके लिए छुट्टी में भी दो दिन कर्मचारी काम करेंगे।

हालांकि कर्मचारियों ने पहले इसको लेकर विरोध भी किया था। दूसरी मेरिट में एमएससी वनस्पति विज्ञान का इंडेक्स सामान्य ओपन का इंडेक्स 144.927 से 143.159, ईडब्ल्यूएस का 141.699 से 135.587, ओबीसी ओपन का 142.778 से 142.571 तक पहुंचा है।

इसी तरह से एमकॉम का मेरिट इंडेक्स सामान्य- 62.222 से 61.050, सामान्य महिला- 60.800 से 57.429, ओबीसी ओपन-61.050 से 56.250, ओबीसी महिला- 56.000 से 54.700, डीएफ- 53.050 से 48.800, एससी ओपन- 59.750 से 49.050, एससी महिला- 48.250 से 46.000, एमए समाजशास्त्र में सामान्य महिला-99.763 से 96.833, ओबीसी ओपन- 104.917 से 103.316, ओबीसी महिला-103.313 से 102.634, नान स्ट्रीम- 51.152 से 49.000, एससी ओपन-94.833 से 90.000, महिला- 89.486 से 88.000, नानस्ट्रीम- 45.889 43.800, एमएससी भौतिक विज्ञान में सामान्य महिला-134.279, ईडब्ल्यूएस-136.569 से 133.342, ओबीसी ओपन-133.408 से 133.063, एससी ओपन- 130.143, एससी महिला-123.588, एमए अंग्रेजी में सामान्य ओपन- 108.791, सामान्य महिला-102.286 से 99.833, ओबीसी ओपन- 99.167 से 98.167 व ओबीसी महिला- 97.778 से 96.866 तक पहुंचा है।

ताजा समाचार

कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू
कानपुर में टीचर के उलाहना देने पर नौवीं के छात्र ने दी जान: परिजनों का आरोप- पढ़ाई में कमजोर होने का ताना देती थी शिक्षिका...सहपाठी भी चिढ़ाते थे
Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में होंगे मुख्य अतिथि 
'अब महज 15 मीटर है दूर...' SpaDeX मिशन को लेकर ISRO का बड़ा अपडेट