जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने चार आतंकियों को एक घर में घेरा, अभी ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने चार आतंकियों को एक घर में घेरा, अभी ऑपरेशन जारी

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में चल रहे एनकाउंटर में जवानो ने तीन-चार आतंकियों को एक घर में घेर लिया है। सोमवार शाम से यह एनकाउंटर शोपियां के तुलरान और खोरीपेड़ा इलाके में चल रहे है। बताया जा रहा है कि जब शोपियां में कुछ आतंकियों के होने की जानकारी मिली तो पुलिस और …

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में चल रहे एनकाउंटर में जवानो ने तीन-चार आतंकियों को एक घर में घेर लिया है। सोमवार शाम से यह एनकाउंटर शोपियां के तुलरान और खोरीपेड़ा इलाके में चल रहे है। बताया जा रहा है कि जब शोपियां में कुछ आतंकियों के होने की जानकारी मिली तो पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों के साथ इस ऑपरेशन को शुरू किया गया।

उधर, दूसरी ओर एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कुछ समय पहले का है। जिसमें दिखाया गया है कि जवान आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कह रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक घर में तीन-चार आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना के जवानों ने घेर लिया है। यह पिछले 24 घंटों में तीसरा एनकाउंटर है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, कि विश्वसनीय इनपुट के बाद शोपियां में दो ऑपरेशन लॉन्च किए गए। एनकाउंटर तुलरान में चल रहा है. इसमें तीन-चार आतंकियों के होने की संभावना है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए। चमरेर जंगल में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था।  इसी दौरान एक जेसीओ और सेना के 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए।  उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। सेना ने भी एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है।

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग