मुरादाबाद : जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के लिए मांगी परमिशन

मुरादाबाद, अमृत विचार। मरकाजी जमीयत अहले सुन्नत के लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर 19 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकालने की अनुमति मांगी है। मुस्लिम समाज के लोग हर साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालते हैं। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मरकाजी जमीयत अहले सुन्नत के लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर 19 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकालने की अनुमति मांगी है।
मुस्लिम समाज के लोग हर साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालते हैं। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले साल जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकल पाया था। इस साल 19 अक्टूबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। इस साल कोरोना प्रकोप कम होने की वजह से सोमवार को मरकरी जमीअत अहले सुन्नत के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के लिए अनुमति मांगी है।