बरेली: बैडमिंटन टूर्नामेंट में अदिति और सात्विक रहे प्रथम

बरेली: बैडमिंटन टूर्नामेंट में अदिति और सात्विक रहे प्रथम

बरेली, अमृत विचार। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के बरेली चैप्टर ने रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में कंपनी सचिव सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट का आरंभ बरेली चैप्टर के अध्यक्ष ऋ तुराज रस्तोगी ने किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि एवं रेफरी राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी निपुण त्रिपाठी और …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के बरेली चैप्टर ने रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में कंपनी सचिव सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट का आरंभ बरेली चैप्टर के अध्यक्ष ऋ तुराज रस्तोगी ने किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि एवं रेफरी राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी निपुण त्रिपाठी और शिवांग श्रीवास्तव को अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

टूर्नामेंट में महिला वर्ग में अदिति शर्मा ने प्रथम, निधि अग्रवाल ने द्वितीय एवं अनन्या खन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में सात्विक अग्रवाल ने प्रथम, अनमोल शर्मा ने द्वितीय एवं सीएस शुभम शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिक्सड डबल्स वर्ग में अदिति शर्मा एवं गगन रावल ने सफलता प्राप्त की।

टूर्नामेंट के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं चैप्टर के अध्यक्ष, भूतपूर्व अध्यक्ष निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष काव्य सिंघल एवं अंजली मिश्रा ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिए। टूर्नामेंट के रेफरी निपुण त्रिपाठी एवं शिवांग श्रीवास्तव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।