हरदोई: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन

हरदोई: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन

हरदोई। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोड़-तोड़ व दल बदल की राजनीति तेज हो गई है। इसी कड़ी में वीरेंद्र वर्मा जो 2017 का चुनाव कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लड़ चुके हैं वो आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया। बताते चलें वीरेंद्र वर्मा बहुजन …

हरदोई। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोड़-तोड़ व दल बदल की राजनीति तेज हो गई है। इसी कड़ी में वीरेंद्र वर्मा जो 2017 का चुनाव कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लड़ चुके हैं वो आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया। बताते चलें वीरेंद्र वर्मा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विधायक भी रह चुके हैं। आगमी चुनाव से पहले सियासी रुख देखते हुए पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा ने इस बार भाजपा का दामन थाम लिया है।

चर्चा है कि वीरेंद्र वर्मा अपने पुराने सांडी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश कर सकते हैं। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर वीरेंद्र वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया। बताते चलें वह काफी दिनों से पहले ही भाजपा में शामिल होने वाले थे लेकिन पितृपक्ष के चलते वह पार्टी में शामिल नहीं हो पा रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले त्योहारों के लिए बनवाई गई होल्डिंग में वह भाजपा नेता के रूप में बधाई देते हुए दिखाई पड़े हैं।

यह होर्डिंग वीरेंद्र वर्मा ने दीपावली व अन्य त्योहारों पर बधाई देने के लिए बनवाई थी । यह हार्डिंग जहां से छप रही थी वहीं से सोशल मीडिया पर प्रचारित हो गई थी इसके बाद से वीरेंद्र वर्मा के भाजपा में शामिल होने की तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई थी। रविवार को उसका पटाक्षेप हो गया वीरेंद्र वर्मा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए।