बरेली: पीएचडी में सीधे प्रवेश ले सकेंगे एनआरआई

बरेली: पीएचडी में सीधे प्रवेश ले सकेंगे एनआरआई

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश को लेकर जल्द ही नई तैयारी कर रहा है। इसके तहत सीधे प्रवेश के तहत एनआरआई भी प्रवेश ले सकेंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। उसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे। दूसरी तरफ सीधे प्रवेश के तहत लगातार आवेदन आ …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश को लेकर जल्द ही नई तैयारी कर रहा है। इसके तहत सीधे प्रवेश के तहत एनआरआई भी प्रवेश ले सकेंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। उसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे। दूसरी तरफ सीधे प्रवेश के तहत लगातार आवेदन आ रहे हैं और नए रिसर्च सुपरवाइजर (शोध पर्यवेक्षक) बनने के लिए आवेदन आ रहे हैं।

विश्वविद्यालय में पीएचडी में फेलोशिप प्राप्त करने वाले छात्रों के सीधे प्रवेश हो रहे हैं। इसकी प्रवेश प्रक्रिया सितंबर से शुरू हो गई थी। अभी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। शोध निदेशक डा. सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तक 77 आवेदन सीधे प्रवेश के लिए आ चुके हैं। प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि नए शोध पर्यवेक्षक बनने के लिए अब तक तीन आवेदन आ चुके हैं। शोध सुपरवाइजर के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि पीएचडी में सीधे प्रवेश हो रहे हैं। काफी संख्या में आवेदन आ चुके हैं। भविष्य में जल्द ही एनआरआई के सीधे पीएचडी में प्रवेश की भी तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के जरिए भी प्रवेश की तैयारी की जा रही है।