पीलीभीत : पिता ने दर्ज कराई दामाद समेत पांच ससुराल वालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

पीलीभीत : पिता ने दर्ज कराई दामाद समेत पांच ससुराल वालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की ससुराल में मौत के मामले में दूसरे दिन गजरौला पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुराल वालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। …

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की ससुराल में मौत के मामले में दूसरे दिन गजरौला पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुराल वालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के चकपुर ताल्लुके बिलहा गांव निवासी गोकरनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 20 वर्षीय पूजा देवी की शादी एक साल पहले गजरौला थाना क्षेत्र के गांव घियोहना   के रहने वाले भगवत सरन से हुई थी। कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले बेटी को परेशान करने लगे थे। दहेज में कार की मांग शुरू कर दी गई। बेटी ने जब मायके की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कार देने में असथर्मता जताई तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

आए दिन ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती थी। परिवार के लोगों ने बेटी की ससुराल जाकर बातचीत की और समझाने का प्रयास किया। मगर, ससुराल वालों ने एक न सुनी। इसी के चलते बेटी को मारपीट कर फंदा लगाकर हत्या कर दी। शुक्रवार को इसकी सूचना मिली तो वह बेटी की ससुराल पहुंचे।फिर आगे की कार्रवाई को पुलिस को सूचना दी गई।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर गजरौला थाने में पति भगवत सरन, ससुर नेमचंद, सास, जेठ रवि और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।