रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में डंपर चालक का शव मिला, परिवार में मचा कोहराम

मसवासी (रामपुर), अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के कुंदनपुर की भुड़िया के निकट संदिग्ध अवस्था में डंपर वाहन चालक का शव मिलने के सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शुक्रवार दोपहर कुंदनपुर अजीतपुर मार्ग के निकट डंपर चालक सतनाम सिंह पुत्र …
मसवासी (रामपुर), अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के कुंदनपुर की भुड़िया के निकट संदिग्ध अवस्था में डंपर वाहन चालक का शव मिलने के सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
शुक्रवार दोपहर कुंदनपुर अजीतपुर मार्ग के निकट डंपर चालक सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह का शव बरामद हुआ। डंपर चालक का शव बरामद होने पर उसके परिवार समेत ससुराल में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजन मौके पर दौड़े पड़े। उसके शव के पास कुछ नशीली दवा भी मिलीं।
मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर स्वार कोतवाल हरेंद्र सिंह और मसवासी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया। मृतक मिलक नो खरीद में अपनी पत्नी और एक 9 वर्षीय बच्चे के साथ किराए पर रहता था पड़ोस के गांव भुड़िया फार्म की ससुराल थी ससुराल के निकट ही उसका शव पड़ा मिला है उसकी मौत से ससुराल समेत परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई।