अमरोहा : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, 16 यात्री घायल

अमरोहा : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, 16 यात्री घायल

अमरोहा, अमृत विचार। यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अमरोहा-नौगांवा सादात रोड के पास खेड़ा चौराहे के पास सुबह तड़के करीब 3 बजे हुई। नौगावां सादात से दिल्ली के लिए …

अमरोहा, अमृत विचार। यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना अमरोहा-नौगांवा सादात रोड के पास खेड़ा चौराहे के पास सुबह तड़के करीब 3 बजे हुई। नौगावां सादात से दिल्ली के लिए बसें चलती है। गुरुवार को भी बस यात्रियों को लेकर दिल्ली गयी थीं, उधर से लौटते समय बस यात्रियों को दिल्ली से नौगांवा लेकर जा रही थी।

शुक्रवार की सुबह तड़के 3 बजे जैसे ही बस नौगांवा रोड स्थित खेड़ा चौराहे के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे के बस में सवार करीब 16 यात्री घायल हो गए जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ गम्भीर घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी