अब दर्शक ऑनलाइन उठा सकेंगे रामलीला का आनंद, इस वेबसाइट के जरिए होगा ब्रॉडकास्ट

लखनऊ। जिले में रामलीला समिति ऐशबाग के तुलसी सभागार में हर बार की तरह इस बार भी रामलीला के आयोजन होने जा रहा है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रामलीला का स्वरुप बदला दिखाई पड़ेगा। दर्शक इस बार ऑनलाइन रामलीला का आनंद उठा पाएंगे। रामलीला का मंचन खुले मैदान के बजाए परिसर …
लखनऊ। जिले में रामलीला समिति ऐशबाग के तुलसी सभागार में हर बार की तरह इस बार भी रामलीला के आयोजन होने जा रहा है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रामलीला का स्वरुप बदला दिखाई पड़ेगा। दर्शक इस बार ऑनलाइन रामलीला का आनंद उठा पाएंगे। रामलीला का मंचन खुले मैदान के बजाए परिसर में ही बने निजी हॉल स्टूडियो में होगा। दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दर्शक ऑनलाइन रामलीला देख सकेंगे।
गोस्वामी तुलसीदास द्वारा करीब 550 साल पहले शुरू हुई ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला इस बार बदले स्वरूप में होगी। लखनऊ में रामलीला समिति ऐशबाग के तुलसी सभागार में कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दस दिवसीय ऑनलाइन रामोत्सव का आयोजन हो रहा है। रामलीला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला आयोजित करने का मुख्य उदेश्य है कि आने वाली भावी पीढ़ी को सनातन संस्कृति धर्म के प्रति जागरूक करना है।
यहां से देख पाएंगे ऑनलाइन रामलीला
राजधानी में हो रहे रामोत्सव में इस बार कोरोना की वजह से रामलीला ऑनलाइन प्रसारित की जाएगी। भगवान श्रीराम के भक्त और रामायण के दर्शकों को वेबसाइट पर www.aishbaghramleela.org जाना होगा। वह सीधे सोशल मीडिया फेसबुक यूट्यूब के माध्यम से हो रही रामलीला को देख पांऐगे। इसके अलावा दर्शक अपने फेसबुक पर श्रीरामलीला समिति ऐशबाग के नाम से बने पेज पर जाकर लोग कार्यक्रम को देख सकेंगे। रामलीला कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा शाम 7 से रामलीला का मंचन चलेगा।