बांदा: शौचालय निर्माण में हुई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

बांदा: शौचालय निर्माण में हुई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

बांदा। विकास खण्ड के ग्राम आवादी (अरसौन्डा) में महिला समूह के लिए बनवाये गए सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा व घटिया सामग्री, साफ-सफाई को लेकर ग्रामवासियों ने गुरुवार को बलबीर यादव की अगुवाई में लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। समाजसेवी बलबीर सिंह …

बांदा। विकास खण्ड के ग्राम आवादी (अरसौन्डा) में महिला समूह के लिए बनवाये गए सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा व घटिया सामग्री, साफ-सफाई को लेकर ग्रामवासियों ने गुरुवार को बलबीर यादव की अगुवाई में लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

समाजसेवी बलबीर सिंह यादव सहित गांव के शिवरोमन, रामनरेश, कालिका प्रसाद, रामबरन, गंगा, पप्पू, अर्चना देवी, संगीता, दुरारी, सावित्री, रामजानकी, निशा, पूजा, राजरानी, ज्ञानवती, सुशीला देवी, निर्मला, राजकरन, रामविशाल, हरिश्चंद्र ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करके शौचालय को आधा अधूरा निर्माण करवाकर खाना पूर्ति की गई है।शौचालय का टैंक बहुत छोटा व घटिया किस्म की ईंट से बनवाकर गेट में ताला लगा दिया गया है।

जिससे बरसात के समय में महिलाओं को सरकार द्वारा बनवाये गए शौचालय का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं महिलाओं को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जिससे आसपास गन्दगी बढ़ रही है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय की साफ-सफाई व देख-रेख के लिए एक महिला को नियुक्त किया गया है। जो शौचालय की देख-रेख कम, वेतन लेने में अव्वल है।

ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से शौचालय निर्माण में हुई अनियमितताओं को लेकर सघन जांच कराने व महिला कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। वही एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा ने मामले का संज्ञान लेते हुए आकस्मिक निरीक्षण करने व निर्माण कार्यो में हुई धांधली पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।