अयोध्या: अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से बीएड, एमएड की परीक्षाएं

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवि से संबद्ध महाविद्यालयों की बीएड(B.Ed) और एमएड(M.ed) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अक्टूबर, 2021 महीने के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के आदेशानुसार छात्रहित को देखते हुए बीएड एवं एमएड की प्रथम …
अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवि से संबद्ध महाविद्यालयों की बीएड(B.Ed) और एमएड(M.ed) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अक्टूबर, 2021 महीने के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के आदेशानुसार छात्रहित को देखते हुए बीएड एवं एमएड की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में कराया जाना है।
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाते हुए परीक्षाएं कराई जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा की समय-सारणी जल्द ही घोषित कर दी जायेगी। आपको बता दे कि कोविड के दौरान कई परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए थे। स्थिति सुधरने के बाद अब तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं।