हरदोई: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत आधा दर्जन घायल

हरदोई: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत आधा दर्जन घायल

हरदोई। सीतापुर मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर अमावस्या स्नान को नैमिषारण्य जा रहे  तीन बाइकों पर सवार लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित डाला एक पेड़ में जाकर टकरा गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। बाइकों पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से …

हरदोई। सीतापुर मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर अमावस्या स्नान को नैमिषारण्य जा रहे  तीन बाइकों पर सवार लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित डाला एक पेड़ में जाकर टकरा गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। बाइकों पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पाली थाना क्षेत्र के बेरुआ पुर निवासी भूरे अपने पुत्र राजबहादुर व पत्नी भूरी के साथ मोटरसाइकिल से अमावस्या नहाने के लिए नैमिष जा रहे थे । वहीं हरियावा थाना क्षेत्र के गुरुसंडा निवासी तेजेंद्र सिंह उदयवीर बाइक से अमावस्या नहाने के लिए नैमिष जा रहा था। दोनों बाइक सवारों को अनियंत्रित पिकअप डाला ने टक्कर मार दी।

इसके अलावा अनियंत्रित डाले ने एक अन्य बाइक को टक्कर मारी जिसमें 2 लोग सवार थे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अनियंत्रित डाले ने तीनों मोटरसाइकिलों को कुइया- बढ़यनपुरवा के बीच टक्कर मारते हुए डिघिया के पास एक पेड़ से जा टकराया । घटना के बाद चालक फरार हो गया। वहीं घटना में घायल भूरे राजबहादुर तेजेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि भूरी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

ताजा समाचार

बदायूं: सिपाही से मारपीट करने की 6 आरोपी महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार
भाजपा अध्यक्ष चुने जाने में देरी को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, अमित शाह ने सपा को बताया ‘परिवारवादी’ पार्टी 
कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए