खटीमा: छुट्टी आए सैनिक की मार्निंग वॉक के दौरान मौत

खटीमा, अमृत विचार। चकरपुर क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर के किनारे लालकोठी पुल के पास मंगलवार की सुबह मार्निंग वॉक करने आए सैनिक की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक अमाऊ टिगरी निवासी 40 वर्षीय राम सिंह सामंत आसाम राइफल्स में सेवारत …
खटीमा, अमृत विचार। चकरपुर क्षेत्र के अंतर्गत शारदा नहर के किनारे लालकोठी पुल के पास मंगलवार की सुबह मार्निंग वॉक करने आए सैनिक की मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक अमाऊ टिगरी निवासी 40 वर्षीय राम सिंह सामंत आसाम राइफल्स में सेवारत हैं।
इन दिनों वह अवकाश पर घर आए थे। रोज की तरह राम सिंह मार्निंग वॉक के लिए लालकोठी आए थे कि अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नागरिक अस्पताल के डॉ. केसी पंत ने बताया कि मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना पाया गया है।