अमरोहा : जेल में बंद युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में मुरादाबाद जेल में बंद था। बीती रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया। लगभग ढाई साल से मुरादाबाद जेल में बंद युवक राजेश की मौत होने …
अमरोहा/हसनपुर,अमृत विचार। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में मुरादाबाद जेल में बंद था। बीती रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया।
लगभग ढाई साल से मुरादाबाद जेल में बंद युवक राजेश की मौत होने से परिजनों में मचा कोहराम। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर मिलक निवासी युवक राजेश पुत्र टेकचंद 28 वर्ष ढाई वर्ष पूर्व उसकी पत्नी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।धनोरा थाना क्षेत्र के गांव ढाको वाली निवासी मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया था। तभी से युवक जेल में बंद था।
रविवार की देर रात्रि मेरठ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को कोतवाली से पहुंचे दो सिपाहियों ने मौत की जानकारी दी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि चार महीने से जेल प्रशासन ने किसी से भी मिलने नहीं दिया।मृतक के पिता टेकचंद ने आरोप लगाया है कि जेल में पुलिस की पिटाई होने के कारण उसकी मौत हुई है ।