हल्द्वानी: सात अक्तूबर तक मनाया जाएगा वन्यजीव अभयारण सप्ताह

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार के नेतृत्व में 1 से 7 अक्तूबर तक नंधौर वन्य जीव अभयारण में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार के नेतृत्व में 1 से 7 अक्तूबर तक नंधौर वन्य जीव अभयारण में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए जनमानस को जागरूक करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी के तहत एक अक्तूबर को विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर नंधौर वन क्षेत्र व शारदा वन क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 3 को पक्षी अवलो, 4 को तितली पार्क भ्रमण, 5 को नंधौर वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र में स्कूली छात्रों को भ्रमण करवाया जाएगा।
6 को वन्यजीव पर आधारित फिल्म प्रदर्शनी, 7 को वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह के साथ पुरस्कार दिए जाएंगे। इस दौरान ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। नंधौर वन्यजीव अभयारण के प्रवेश द्वार पर वॉल पेंटिंग भी करवाई जा रही है।