अमरोहा: उधार के पैसे मांगने पर कर दी सौतेली मां की हत्या

अमरोहा: उधार के पैसे मांगने पर कर दी सौतेली मां की हत्या

गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। गढ़ कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसमें पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाली महिला की दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दो दिन पूर्व गढ़ थाना क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी …

गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। गढ़ कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसमें पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाली महिला की दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दो दिन पूर्व गढ़ थाना क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में रहने वाली सुलोचना 55 वर्षीय महिला का शव खून से लथपथ घर में पड़ा मिला था।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घटना की जांच में जुट गई।

हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रेसवार्ता में बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा कर आरोपी पप्पू उर्फ अमरपाल पुत्र भूलेराम निवासी लोदीपुर छपका थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका महिला सुलोचना उसकी सौतेली मां है।

आरोपी पर सौतेली मां के 20 हजार रुपए उधार और 4 माह का मकान का किराया बकाया था। जिसको सौतेली मां बार-बार मांग रही थी।जिससे तंग आकर आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सो रही सौतेली मां पर दरांती से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दरांती और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।वहीं आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े- अमरोहा: विधायक महेंद्र सिंह एवं शादाब टाटा ने एमआरएफ सेंटर का किया शुभारंभ