बरेली: परास्नातक परीक्षाओं के रिजल्ट जारी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए। विश्वविद्यालय ने एमए, एमकॉम, एमएससी व सभी प्रोफेशनल वार्षिकी परीक्षा 2021 के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को बीए द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक एमए पूर्वार्द्ध मुख्य व परीक्षा …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी किए। विश्वविद्यालय ने एमए, एमकॉम, एमएससी व सभी प्रोफेशनल वार्षिकी परीक्षा 2021 के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को बीए द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक एमए पूर्वार्द्ध मुख्य व परीक्षा सुधार 2020 और एमए उत्तरार्द्ध वर्ष 2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा एमकॉम पूर्वार्द्ध मुख्य व परीक्षा सुधार 2020 और एमकॉम उत्तरार्द्ध वर्ष 2021 परीक्षा, एमएससी पूर्वार्द्ध मुख्य व परीक्षा सुधार 2020 व एमएससी के अन्य पाठ्यक्रमों का भी रिजल्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा प्रोफेशनल कोर्स में बीकॉम ऑनर्स, कम्प्यूटर, बीएससी ऑनर्स, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर, माइक्रोबॉयोलॉजी व बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएड विश्वविद्यालय परिसर व महाविद्यालय, एमएड, बीपीएड, एमएससी गृह विज्ञान प्रथम वर्ष एवं बीएलएड प्रथम व तृतीय वर्ष में प्रवेशित छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इन सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया था। इसके अलावा बीफार्मा का भी रिजल्ट जारी किया गया है। छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।