हरदोई: अदालत में तहरीर कथनों के विपरीत, गवाही देने वाले वादी पर दर्ज होगा मुकदमा

हरदोई: अदालत में तहरीर कथनों के विपरीत, गवाही देने वाले वादी पर दर्ज होगा मुकदमा

हरदोई। गैर इरादतन हत्या की तहरीर के कथनों के विपरीत अदालत में गवाही देने पर वादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश अपर जिला जज 11 अबुल कैश ने गुरुवार को दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी केके अवस्थी के अनुसार वादी मुकदमा बबलू सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी महुराकला थाना सुरसा ने …

हरदोई। गैर इरादतन हत्या की तहरीर के कथनों के विपरीत अदालत में गवाही देने पर वादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश अपर जिला जज 11 अबुल कैश ने गुरुवार को दिया है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी केके अवस्थी के अनुसार वादी मुकदमा बबलू सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी महुराकला थाना सुरसा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि 19 जुलाई 18 को करीब 4 बजे शाम को उसका 4 वर्षीय लड़का बाबू गांव में तालाब के पास खेल रहा था। तालाब में श्रीराम द्वारा मछली पाली जाती हैं।

तालाब के पास रखी मड़ैया में चारपाई पर श्रीराम की एयरगन रखी थी। आरोप लगाया था कि गांव के पप्पू सिंह ने लडके के पेट से सटाकर एयरगन मार दी। जिससे छर्रा लगने से लड़का घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। अदालत में दी गई गवाही में मृतक बाबू के पिता व वादी बबलू सिंह पुत्र शिवसिंह निवासी महुराकला ने कहा कि एयर गन से लड़का खेलने लगाा जो अचानक चल गया जिससे वह घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

वादी ने थाने में दी गई तहरीर में वर्णित कथनों एवं विवेचनाधिकारी के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के अंर्तगत किए गए कथनों के विपरीत न्यायालय में बयान दिया। अपर जिला जज अबुल कैश ने वादी मुकदमा बबलू सिंह के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 344 के अंर्तगत कार्रवाई किए जाने के लिए अलग से प्रकीर्ण वाद पंजीकृत करने कर वादी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

ताजा समाचार

SRH vs GT: ईशांत शर्मा ने तोड़ा IPL नियम, लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला
छेड़छाड़ मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का विवादित बयान, कहा- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
Peddi Teaser: राम चरण के एक्शन ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पेड्डी का फर्स्ट शॉट वीडियो हुआ रिलीज 
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर हुआ स्तन कैंसर, बोलीं-मेरे लिए राउंड 2
पश्चिम बंगाल: नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मिलीं सीएम ममता, कहा- सरकार आपको बेरोजगार नहीं होने देगी
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक साल के बच्चे की मौत, मां और मामा घायल