बरेली: घड़ी की दुकान पर व्यापारी बेच रहा था जहर, ढाई लाख की नशीली दवाएं बरामद

बरेली, अमृत विचार। युवाओं को नशे की लत लगाने वाले स्मैक तस्कर ही नहीं बल्कि दुकानदार भी हैं। कुतुबखाना का एक घड़ी बेचने वाला व्यापारी शातिर तरीके से अपनी दुकान पर नशीली दवाएं बेच रहा था। सबूतों के साथ औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मंगलवार को दुकान पर छापा मारा और आरोपी …
बरेली, अमृत विचार। युवाओं को नशे की लत लगाने वाले स्मैक तस्कर ही नहीं बल्कि दुकानदार भी हैं। कुतुबखाना का एक घड़ी बेचने वाला व्यापारी शातिर तरीके से अपनी दुकान पर नशीली दवाएं बेच रहा था। सबूतों के साथ औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मंगलवार को दुकान पर छापा मारा और आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस को उसके पास से करीब ढाई लाख रुपए की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कोतवाली पुलिस ले नशीली दवाओं को सीज कर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। कई और व्यापारी भी नशीली दवाएं बेचने के शक के दायरे में हैं। आरोपी से पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं।
औषधि निरीक्षक बबीता रानी और विवेक कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि कुतुबखाना बाजार में एक दुकानदार घड़ी की दुकान पर शातिर तरीके से नशीली दवा बेच रहा है। औषधि विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ कुतुबखाना स्थित विजय वॉच एजेंसी पर छापा मारा।
तलाशी लेने पर दुकान से 40 एल्पराजोलम और 900 ट्रामाडोल के पत्ते समेत अन्य नशीली दवा की बड़ी खेप बरामद हुई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक नितेश छतवानी पुत्र विजय कुमार छतवानी निवासी सिंधुनगर थाना बारादरी को हिरासत में ले लिया। जब्त दवा का कुल वजन 3600 ग्राम है।