दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहे हैं Vivo के 2 स्मार्टफोन्स

आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस महीने भारत में अपनी X70 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ ला रहा है। वीवो ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में 30 सितंबर को पेश किये जाएंगे। इनके फीचर्स और असली कीमत, सब …
आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस महीने भारत में अपनी X70 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ ला रहा है। वीवो ये दोनों स्मार्टफोन्स भारत में 30 सितंबर को पेश किये जाएंगे। इनके फीचर्स और असली कीमत, सब कुछ कंपनी इस लॉन्च ईवेंट में बताएगी।
Vivo X70 Pro 6.56- इंच के एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डायमेंसिटी 1200 चिप पर चलने वाला यह फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,450mAh की बैटरी से लैस है।
कैमरा की बात करें तो इसके क्वॉड-कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का पेरिस्कोप जूम लेन्स, 12MP का टेलीफोटो लेन्स और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. यह फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।
Vivo X70 Pro+ के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.78-इंच के एमोलेड एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। 4,500mAh की बैटरी और 55W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगा।
स्नैपड्रैगन 870 चिप पर चलने वाला यह स्मार्टफोन भी एक क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का पेरिस्कोप जूम लेन्स, 12MP का टेलीफोटो लेन्स और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।
जानकारों की मानें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X70 Pro की कीमत 46, 990 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं इसके Vivo X70 Pro+ वेरिएंट के लिए आपको 69,990 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।
Vivo X70 Pro+ एक ही वेरिएंट में पेश किया जाएगा और उसमें यूजर को 12GB RAM और 256GB का इन्टर्नल स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत टिप्स्टर ने 69,990 रुपये ($945) बताई है लेकिन इसके साथ यह भी कहा है कि इस दाम को कन्फर्म नहीं मानना चाहिए क्योंकि टिप्स्टर को यह दाम एक नए सोर्स से मिला है।
यह भी पढ़े-
अमेजन इंडिया की तीन अक्टूबर से शुरू होगी ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल