बाराबंकी: दुकाने बंद कर किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने किया भारत बंद का समर्थन

बाराबंकी। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र में किसान संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दुकाने बंद कर भारत बंद का समर्थन किया। किसान संगठन के लोगों का कहना था कि जब तक सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेती किसान संगठन चुप नहीं बैठेगा। सिद्धौर में भाकियू टिकैत गुट के ब्लॉक …
बाराबंकी। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र में किसान संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दुकाने बंद कर भारत बंद का समर्थन किया। किसान संगठन के लोगों का कहना था कि जब तक सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेती किसान संगठन चुप नहीं बैठेगा। सिद्धौर में भाकियू टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के दुरौंधा गांव में राजेश गुप्ता की अगुवाई में, सूर्यपुर फार्म पर शांति भूषण सिंह, मोहम्मदपुर चंदी सिंह में सुरेंद्र सिंह वर्मा, पटखन पुरवा में मायाराम यादव डीएन त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापस किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं सिद्धौर ब्लाक के धनौरा गांव में भाकियू राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन गुप्ता ने धनौरा के भवरेश्वर मंदिर पर बैठकर भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित दस सूत्री ज्ञापन सिद्धौर चौकी पुलिस को सौंपा। इस मौके पर राजकुमार मौर्य, डॉक्टर देव लाल, विनोद कुमार वर्मा, अमित वर्मा, अमरेश, रामजीत वर्मा, बरसाती लाल आदि लोग मौजूद रहे।