हल्द्वानी: रैली लेकर बाजारों में घूमे किसान नेता, व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील

हल्द्वानी: रैली लेकर बाजारों में घूमे किसान नेता, व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील

हल्द्वानी, अमृत विचार। संयुक्त किसान मोर्चा रैली की शक्ल में बाजारों में घूमें। हालांकि उनके दुकानों को बंद करने की अपील का असर कुछ खास नहीं रह। कुछ दुकानें तो सिमटी लेकिन अधिकतर बाजार में दुकानें खुली रही। सुबह साढ़े नौ बजे से किसान नेताओं ने ताज चौराहे से रैली की शुरुआत की। फिर पटेल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। संयुक्त किसान मोर्चा रैली की शक्ल में बाजारों में घूमें। हालांकि उनके दुकानों को बंद करने की अपील का असर कुछ खास नहीं रह। कुछ दुकानें तो सिमटी लेकिन अधिकतर बाजार में दुकानें खुली रही।
सुबह साढ़े नौ बजे से किसान नेताओं ने ताज चौराहे से रैली की शुरुआत की।

फिर पटेल चौक होते हुए कारखाना बाजार और सदर बाजार में उन्होंने दुकानें बंद करने के लिए दुकानों को कहा। उसके बाद रेलवे और वर्कशॉप बाजार होते हुए बुधपार्क पहुंचा।

हालांकि अधिकारियों सहित पुलिस बल काफी होने से जबरन दुकानें तो बन्द नहीं कराई गईं लेकिन व्यापारियों से शटर गिरने को खूब कहा गया। इसका आंशिक असर भी दिखा। ताज चौराहे पर और सदर बाजार में किराने की कुछ दुकानें बंद होती दिखीं।