बरेली: अब सहकारिता के क्षेत्र में संभावनाएं अपार

बरेली: अब सहकारिता के क्षेत्र में संभावनाएं अपार

बरेली, अमृत विचार। अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने रविवार को स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए। इसको लेकर डीडीपुरम स्थित मुख्यालय में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोर्कापण किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भाजपा की सरकार …

बरेली, अमृत विचार। अर्बन कोआपरेटिव बैंक ने रविवार को स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए। इसको लेकर डीडीपुरम स्थित मुख्यालय में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोर्कापण किया।

उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भाजपा की सरकार में अब अपार संभावनाएं हैं। तमाम नेताओं की राजनीतिक पृष्ठभूमि यहीं से जुड़ी हुई है। सहकारिता को जैसा चलना चाहिए अब चलता चलेगा। सभी को इसका बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ सहकारिता का भविष्य बेहतर होगा। खुद को सहकारिता में नर्सरी का स्टूडेंट बताते हुए कहा मैंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा, न लड़ने की इच्छा जताई। जिस दिन मंत्री मंडल का विस्तार हो रहा था, मुझे तनिक भी एहसास नहीं था। लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को देखने गया था। अचानक फोन आया, तब वह दिल्ली पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री ने मुझ पर भरोसा जताते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। बिना मांगे मुझे बहुत कुछ मिला। इसलिए हमेशा उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बेहतर कार्य के लिए बैंक प्रबंधन व संचालकों को बधाई दी।

मुख्य प्रवर्तक/ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा 25 साल पहले बैंक शुरू हुई तो उस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने एक-एक हजार रुपये का चंदा दिया था लेकिन आज स्थिति यह है सभी के सहयोग से 25 वर्ष पूर्व उनके द्वारा रोपा गया पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है। कहा बैंक की नेट पूंजी 550 करोड़ रुपये है। जिसको नेट बैंकिंग और मल्टी स्टेट के मानकों के अनुरूप कर लिया है।

अध्यक्षा सौभाग्य गंगवार ने बताया बैंक की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर बैंक ने अपने सभी संस्थापकों, पूर्व व वर्तमान निदेशकों, बड़े ग्राहकों, अंशधारकों, बेस्ट परफार्मिंग शाखाओं व बैंक अधिकारियों को सम्मानित किया है। सीईओ श्रीपाल कश्यप ने बताया कि इस वर्ष बैंक ने पिछले साल की अपेक्षा 257 फीसद अधिक लाभ कमाकर अपनी निजी पूंजी को बढ़ाया है। इससे बैंक का कार्यक्षेत्र दूसरे राज्य तक बढ़ाने व ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महापौर डा. उमेश गौतम, शहर विधायक डा. अरुण कुमार, मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि सिंह, वीरेंद्र गंगवार वीरू, परमजीत आदि मौजूद रहे।