बरेली: हाईवे पर पलटी रोडवेज बस, सवारियां घायल

बरेली: हाईवे पर पलटी रोडवेज बस, सवारियां घायल

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। शाहजहांपुर डिपो की बस एक सांड़ को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटकर एक पेड़ से टकरा गई। बस में सवार चालक समेत 35 सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल के पास मौजूद ढाबे के कर्मचारियों ने बस से शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर सुरक्षित निकाला। हादसे में चालक …

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। शाहजहांपुर डिपो की बस एक सांड़ को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटकर एक पेड़ से टकरा गई। बस में सवार चालक समेत 35 सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल के पास मौजूद ढाबे के कर्मचारियों ने बस से शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर सुरक्षित निकाला। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कई सवारियों को भी चोटें आयी हैं।

बरेली-सीतापुर नेशनल हाईवे पर क्षेत्र के रमपुरा गांव के मोड़ के पास तरनतारन होटल के सामने तेज बारिश के दौरान शाहजहांपुर डिपो की एक रोडवेज बस सांड़ को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई में जाने पर एक पेड़ से टकराकर रुक गई। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन बस में मौजूद सभी 30-35 यात्री बस में ही फंस गए।

चीख-पुकार सुनकर तरन तारन ढाबा मालिक मनदीप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बस के बंद शीशे तोड़कर सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। इसके तुरंत बाद ही पास में खड़ी डॉयल 112 मौके पर पहुंच गई। सभी सवारियां को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस शाहजहांपुर से बरेली की ओर जा रही थी।

बस में नहीं था बायपर, इसलिए नहीं दिखा सांड
शनिवार को हुई तेज बारिश में बस शाहजहांपुर से बरेली के लिए जा रही थी। बस में बारिश के बीच वाइपर नहीं था। जिस कारण हाईवे पर ड्राइवर को सांड़ नहीं दिखा। जैसे ही सांड़ बस के ठीक सामने आ गया तब ड्राइवर ने एक साथ बस को सांड से बचाने के लिए काट दिया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई।