रायबरेली: बारिश से गिरा जर्जर भवन, इलाके में मची अफरातफरी

रायबरेली। भारी बारिश के कारण घर गिरने के मामले सामने आने लगे हैं। शनिवार रात को शहर में मधुबन क्रासिंग के पास खाली पड़ा जर्जर भवन भरभरा गया। दो मंजिल इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। सड़क पर अफरातफरी कायम हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने निरीक्षण कर यातायात को डायवर्ट कराया। …
रायबरेली। भारी बारिश के कारण घर गिरने के मामले सामने आने लगे हैं। शनिवार रात को शहर में मधुबन क्रासिंग के पास खाली पड़ा जर्जर भवन भरभरा गया। दो मंजिल इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। सड़क पर अफरातफरी कायम हो गई। मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने निरीक्षण कर यातायात को डायवर्ट कराया। साथ ही मलबा को हटाने की व्यवस्था कराई। गनीमत रही कि भवन खाली था और कोई हताहत नहीं हुआ।
पिछले कई घंटों से हो रही बारिश का असर पुराने भवनों पर पड़ने लगा है। शनिवार रात को अचानक मधुबन क्रासिंग के पास बनी दो मंजिला भवन का एक हिस्सा गिर गया। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी महिपाल पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा पड़ताल की। सीओ सीटी ने बताया कोई दुर्घटना नहीं हुई है। पुरानी बिल्डिंग थी जिसका हिस्सा गिर गया।