अमेठी: सभी विकास खण्डों में सजा गरीब कल्याण मेला, डीएम व एसपी ने किया स्टालों का अवलोकन

अमेठी। शासन के निर्देश पर जनपद अमेठी के समस्त 13 विकास खंडों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर जन सामान्य को संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। बताते चलें कि पंडित …
अमेठी। शासन के निर्देश पर जनपद अमेठी के समस्त 13 विकास खंडों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर जन सामान्य को संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए आज जनपद के समस्त ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेले का आयोजन कर जन सामान्य को योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में विकासखंड जगदीशपुर में आयोजित गरीब कल्याण मेले में राज्यमंत्री सुरेश पासी, मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, गौरीगंज में विधायक राकेश प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, बहादुरपुर व तिलोई में विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह, अमेठी में विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह तथा अन्य ब्लाकों में भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया तथा विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया।
रविवार आयोजित गरीब कल्याण मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी विकास खंडों में 2844 आम जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 134 पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण, 4892 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 73 व्यक्तियों को यूडीआईडी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 130 लाभार्थियों को तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 65 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 3320 लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई गई एवं प्रत्येक विकास खंड पर स्टाल लगाकर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
सैनिटाइजेशन एवं सफाई को लेकर अब तक 523 ग्रामों में साफ-सफाई एवं 238 ग्रामों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने के दृष्टिगत मेले में आए ग्रामीणों/ग्राम प्रधानों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लिया गया। खाद एवं रसद विभाग द्वारा गरीब कल्याण मेले के दौरान राशन कार्ड से संबंधित 67 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा कुल 273 राशन कार्ड धारकों/स्थानीय निवासियों द्वारा अपने-अपने राशन कार्डों में संशोधन यूनिट जोड़ना, हटाना, पता परिवर्तन, राशन कार्ड में आधार सीडिंग, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर, बैंक खाता अपडेशन कराया गया।
उज्जवला योजना के अंतर्गत कुल 18147 आवेदन प्राप्त करते हुए 16685 कनेक्शन स्वीकृत किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी विकास खंडों में पेंशन/शिविर में पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त किए गए तथा शादी अनुदान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 53 व सामान्य वर्ग के 16 पात्र व्यक्तियों की शादी अनुदान स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सभी विकास खंडों में 110 ट्राई साइकिल एवं अन्य 15 उपकरण यथा व्हीलचेयर, बैसाखी एवं कान की मशीन का वितरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा कुल 208 किसानों को 208 कृषि यंत्रों का वितरण कराते हुए रूपए 8.30 लाख की अनुदानित धनराशि का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया गया, पीएम किसान योजना अंतर्गत कुल 346 किसानों के त्रुटिपूर्ण डाटा में सुधार कराया गया तथा गरीब कल्याण मेला में प्रतिभाग करने वाले किसानों को पराली प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई। जिला अग्रणी बैंक द्वारा आज सभी ब्लॉकों में 91 लाभार्थियों को रुपए 688.60 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इसके अलावा मेले में जल निगम, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन सामान्य को कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।