बरेली: किसान के मोबाइल में डाउनलोड कराया एनीडेस्क, उड़ा दिए लाखों

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने मढ़ीनाथ के रहने वाले एक किसान के खाते से लाखों रूपए उड़ा दिए। लगातार चार बार पैसे कटने का संदेश जब उनके मोबाइल पर पहुंचा तो कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। उन्होंने अपना अकाउंट बैलेंस चैक किया तो पता चला कि उनके खाते से करीब 1 लाख, 13 हजार 462 …
बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने मढ़ीनाथ के रहने वाले एक किसान के खाते से लाखों रूपए उड़ा दिए। लगातार चार बार पैसे कटने का संदेश जब उनके मोबाइल पर पहुंचा तो कुछ गड़बड़ी महसूस हुई। उन्होंने अपना अकाउंट बैलेंस चैक किया तो पता चला कि उनके खाते से करीब 1 लाख, 13 हजार 462 रुपये गायब हो गए। उन्होंने मामले सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बिजली का बिल जमा किया तो दो बार कट गए पैसे
दरअसल, सुभाष नगर के मढ़ीनाथ के रहने वाले महावीर ने 6 सितंबर को 5969 रुपये बिजली के बिल का पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया। मगर वह पेमेंट गलती से दो बार हो गया। इसके बाद महावीर ने इंटरनेट पर पेटीएम के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा। इंटरनेट से मिले नंबर पर जब उन्होंने फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने भी कहा कि वह पेटीएम से बात कर रहा है। इसके बाद माहवीर ने अपनी समस्या बताई तो उसने मदद का आश्वासन दिया।
साइबर ठग ने डाउनलोड कराई एनीडेस्क एप्लीकेशन
महावीर का आरोप है कि जिस कस्टमर केयर के नंबर पर उनकी बात हो रही थी। उसने फोन में एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। जब एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड हो गई तो उसने उसमे लिखा हुआ नंबर पूछा। इसके बाद उनके खाते से 1 लाख, 13 हजार, 462 रुपए कट गए।
चार बार लगातार आए मैसेज
पीड़ित महावीर ने बताया कि लाखों रुपए कटने की पूरी बात होने के बाद कस्टमर केयर वाले आश्वासन दिया। इसी बीच मोबाइल में मैसेज आना शुरू हो गए। रुपये कटने के लगातार चार बार मैसेज आए। जब देखा तो बैंक से रुपये कट चुके थे। फिलहाल उन्होंने सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़े-