फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर। जिले में इन दिनों अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके पुलिस उनकी शिनाख्त करने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांव चकसकरन का है। जहां एक अज्ञात महिला का शव धान के खेत में मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो युवती …
फतेहपुर। जिले में इन दिनों अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके पुलिस उनकी शिनाख्त करने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के गांव चकसकरन का है। जहां एक अज्ञात महिला का शव धान के खेत में मिला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, इसके बाद हत्या कर दी गई। बताया यह भी जा रहा है कि बीती रात भारी बारिश का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह भेज दिया है। इसके साथ ही मामले में युवती की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है। फिलहाल पुलिस की ओर से घटना की जांच-पड़ताल जारी है।