बाराबंकी: शौच के लिए गए बुजुर्ग की तालाब में गिरने से मौत, जांच शुरू

बाराबंकी: शौच के लिए गए बुजुर्ग की तालाब में गिरने से मौत, जांच शुरू

बाराबंकी। शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर में सुबह तालाब में शौच के लिए गए बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई।   कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर मजरे कतुरी कलां निवासी तुलसीराम ने थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया कि उसके 80 साल के पिता रामखेलावन सुबह 5:00 बजे गांव के …

बाराबंकी। शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर में सुबह तालाब में शौच के लिए गए बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई।

 

कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर मजरे कतुरी कलां निवासी तुलसीराम ने थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया कि उसके 80 साल के पिता रामखेलावन सुबह 5:00 बजे गांव के बाहर तालाब में शौच के लिए गए थे। पिता रामखेलावन जब काफी देर हो गए घर वापस नहीं आए तो परिवार के सभी लोग खोजबीन करने लगे। तालाब में देखा कि उसके पिता तालाब में मृत व्यवस्था में पढ़े हुए हैं। रामखेलावन का आधा शरीर पानी के अंदर था और पैर पानी के बाहर दिखाई पड़ रहे थे। कोतवाली प्रभारी बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।