Ostrava Open Tennis Tournament: बेनसिच, मार्टिनकोवा, रयबाकिना, टीचमैन और सकारी अगले दौर में

Ostrava Open Tennis Tournament: बेनसिच, मार्टिनकोवा, रयबाकिना, टीचमैन और सकारी अगले दौर में

ओस्ट्रावा, चेक गणराज्य। स्विट्जरलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच ने स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-2, 6-3 से हराकर ओस्ट्रावा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला एस्टोनिया की एनेट कोंटावीट से होगा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा ने रूस की पांचवीं …

ओस्ट्रावा, चेक गणराज्य। स्विट्जरलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच ने स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-2, 6-3 से हराकर ओस्ट्रावा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला एस्टोनिया की एनेट कोंटावीट से होगा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा ने रूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 7-6 (5), 7-6 (6) से उलटफेर का शिकार बनाकर इस इंडोर हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मार्टिनकोवा का सामना अब यूनान की चौथी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी से होगा, जिन्होंने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को 6-4, 6-2 से पराजित किया। कजाखस्तान की सातवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना ने पोलैंड की मैग्डा लिनेट को 6-3, 2-6, 6-1 से हराकर वर्ष के अपने छठे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

उन्हें अब पोलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वीतयाक का सामना करना है। स्विट्जरलैंड के जिल टीचमैन ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-3, 1-6, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला चेक गणराज्य की दूसरी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा से होगा।

यह भी पढ़े-

भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम प्रोफेशनल कुश्ती में आजमाएंगे हाथ

ताजा समाचार

Anand Bakshi death anniversary : भारतीय सेना की नौकरी छोड़कर गीतकार बने आनंद बख्शी, चार दशक तक अपने रचित गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देखें- मनमोहक तस्वीरें
Chaitra Navratri 2025: नवरात्र में चंद्रिका देवी में नहीं होंगे VIP दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी तैनात
बदायूं: डीएम ने गेहूं खरीद के नए आदेश किए जारी, केंद्रों पर किसानों को सुविधा देने के निर्देश
लखीमपुर खीरी: ईद को लेकर बाजारों में दिखी धूम, खरीदारों के साथ दुकानदारों के भी खिले चेहरे
GT vs MI : हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले-हमने गलतियां की और मैदान पर पेशेवर रवैया नहीं दिखाया