बरेली: पति की अस्थियां विसर्जन करने गईं दलित सेना की जिलाध्यक्ष के घर चोरी

बरेली: पति की अस्थियां विसर्जन करने गईं दलित सेना की जिलाध्यक्ष के घर चोरी

बरेली, अमृत विचार। पति की अस्थि विसर्जन के लिए सपरिवार हरिद्वार गईं दलित सेना संगठन की जिलाध्यक्ष के घर चोरों ने लाखों की नगदी व माल पर हाथ साफ कर दिया। जिलाध्यक्ष के मुताबिक घर के ताले समेत कमरे के अंदर रखी अलमारी व लॉकर के ताले भी टूटे मिले। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज …

बरेली, अमृत विचार। पति की अस्थि विसर्जन के लिए सपरिवार हरिद्वार गईं दलित सेना संगठन की जिलाध्यक्ष के घर चोरों ने लाखों की नगदी व माल पर हाथ साफ कर दिया। जिलाध्यक्ष के मुताबिक घर के ताले समेत कमरे के अंदर रखी अलमारी व लॉकर के ताले भी टूटे मिले। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की लेकिन कार्रवाई नहीं की। उन्होंने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

सम्राट अशोक नगर निवासी दलित सेना संगठन की जिला अध्यक्ष रितु शर्मा ने बताया कि उनके पति कृष्ण दत्त शर्मा की 24 अप्रैल को कोविड महामारी के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद वह 21 सितंबर की सुबह हरिद्वार के लिए रवाना हुई थीं। बताया कि उसी दिन दोपहर के करीब 2:30 बजे उनके छोटे भाई राजीव शर्मा उनके घर पहुंचे तो हैरान रह गए। घर के मेन गेट का ताला तो लगा था लेकिन अंदर के दरबाजे का ताला टूटा हुआ था।

सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर कमरों के दरबाजे के ताले टूटे हुए थे। साथ ही कमरे में रखी अलमारी व लॉकर भी खुले पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। राजीव ने चोरी की सूचना रितु शर्मा को दी। सूचना मिलने पर रात करीब 8 बजे वह घर पहुंचीं। घर से डेढ़ लाख की नगदी व लाखों की कीमत वाले जेवरात गायब थे।

जिसके बाद रितु शर्मा की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन उसके बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई में हो रही देरी की शिकायत की है। रितु शर्मा ने बताया कि उनके घर के दरबाजे पर एक सब्बल भी पड़ा मिला है। चोरी की घटना से पहले सब्बल उनके पड़ोसी की छत पर रखा हुआ था।

मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आगे की पड़ताल की जा रही है। -नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी