संभल: झोलाछाप के उपचार से नवजात की मौत, हंगामा

संभल/बहजोई,अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते बहजोई कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक क्लीनिक पर झोलाछाप के उपचार से नवजात की मौत हो गई। इसको लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम के बाहर खूब हंगामा काटा। सूचना मिलने …
संभल/बहजोई,अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते बहजोई कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक क्लीनिक पर झोलाछाप के उपचार से नवजात की मौत हो गई। इसको लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम के बाहर खूब हंगामा काटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
जानकारी होने पर पहुंची विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है। इसके साथ अन्य चारनर्सिंग होम भी सीज कर दिए हैं। बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव गांव चितनपुर निवासी शाने आलम की पत्नी यासमीन का तीन दिन पहले घर पर ही प्रसव हुआ था। रविवार को नवजात की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर जनता नर्सिंग होम में पहुंचे। वहां उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। सुबह में नवजात मृतक मिला।
यह देख परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्टाफ चुपचाप वहां से खिसक लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एसीएमओ डॉ. मनोज चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंनेे नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को सरकारी एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। नर्सिंग होम को तुरंत सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ चाइल्ड केयर सेंटर, खुशी नर्सिंग होम, साई नर्सिंग होम व कादिर नर्सिंग होम को भी सील किया गया है। तीनों नर्सिंग होम पास ही स्थित हैं। और अवैध रूप से संचालित किए
जा रहे थे।