सीतापुर: प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने किया योगी सरकार का बखान, कही ये बड़ी बात

सीतापुर: प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने किया योगी सरकार का बखान, कही ये बड़ी बात

सीतापुर। भाजपा सरकार के ठीक साढ़े चार साल पूरे होने पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपलब्धियां गिनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह 40 मिनट लेट होकर 1:40 बजे पहुंची थीं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। बोलीं, छोटे …

सीतापुर। भाजपा सरकार के ठीक साढ़े चार साल पूरे होने पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपलब्धियां गिनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह 40 मिनट लेट होकर 1:40 बजे पहुंची थीं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। बोलीं, छोटे बच्चों से लेकर चाहे बेटे हों, चाहे बेटियां हों, चाहे महिलाएं, बुजुर्ग किसान, व्यापारी या श्रमिक हो, हर व्यक्ति को अच्छादित करने के लिए मुख्यमंत्री कोई न कोई योजना प्रदेश में लेकर आए।

साथ ही यह भी देखा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की योजनाओं के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को भी लागू किया। प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, जननी सुरक्षा योजना, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना, उज्जवला योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, शिक्षा, सड़क व पेयजल सहित चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बिंदुवार प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिले में सरकारी योजनाओं का कितने लोगों को लाभ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया है। सरकार की साढ़े चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। अपराधियों की हिम्मत नहीं हुई कि वह आपराधिक घटनाएं अंजाम दे पाते। सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाने के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब भी दिए। हमारी सरकार ने हर छह माह पर अपने कार्यो का रिपोर्ट कार्ड दिखाया है। अकेली व पहली ऐसी सरकार है जो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने आती है।

बंद चीनी मिलों के सवाल पर उन्होंने सीडीओ से जवाब देने को कहा। अस्पताल में दवाओं की कमी पर बोलीं, मैने जब भी सीएमओ को फोन किया बात हुई, उन्होंने बताया भी, कोई समस्या नहीं है। नैमिषारण्य के विकास को लेकर किए गए सवाल के जवाब को टालते हुए उन्होंने दो साल से कोविड से जूझने की बात कही। बाद में उन्होंने यह भी कहा कि नैमिषारण्य के विकास के लिए प्रस्ताव बनाया गया है।

इस कार्यक्रम में सांसद राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, लहरपुर विधायक सुनील वर्मा, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, बिसवां विधायक महेंद्र यादव, सीडीओ अक्षत वर्मा सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अफसर आदि मौजूद रहे।

अस्पताल पहुंच कर प्रभारी मंत्री ने बांटे फल, किया उद्घाटन

कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद जिले की प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंची। वहां उन्होंने मरीजों को फल बांटे। उनका हाल-चाल लिया। अस्पताल की स्थित का जायजा लिया। उन्होंने वेंटीलेटर को लेकर जानकारी ली। साथ ही प्रभारी मंत्री ने आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया। अस्पताल में कुछ समय बिताने के बाद प्रभारी मंत्री गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।

ताजा समाचार